Haryana

कैथल: इनेलो नेता व जिला पार्षद दीप बालू रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल

रणदीप सुरजेवाला की अगुवाई में साथियों सहित कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल नेता दीप बालू

कैथल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल के नेता व जिला पार्षद रणदीप सुरजेवाला की अगवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। शुक्रवार बाद दोपहर को किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में दीप बालू ने साथियों सहित कांग्रेस में व्यक्त की। रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस में उनका स्वागत किया।

इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में दीप बालू ने कहा कि उन्होंने रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में हमने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की है। इलाके को अगर संवारना है और क्षेत्र में हरियाणा की सत्ता को लाना है तो इलाके के सभी साथियों को अब रणदीप सिंह सुरजेवाला के हाथ मजबूत करने होंगे। उनके साथ रवि सरपंच भूना, बलजीत मालखेड़ी जिला पार्षद, जगसिंह पार्षद, बलजीत वाईस चेयरमेन ब्लॉक समिति, साहिल सरपंच बालू, कर्मवीर बालू, रजत रापडिया, अजय चन्दाना, नाथी राम, मोनू बड़सिकरी, प्रिंस, टीटू, विकास शेरगढ़, अमित रमाणा, मनोज गुलियाणा, रोहित इत्यादि शामिल सभी हजारों साथियों को रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई व पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया।

इडी और सीबीआई भाजपा के हाथ की कठपुतलियां

सुरजेवाला ने कहा कि दीप बालू ने कांग्रेस में आस्था व्यक्त की है। उन्हें व उनके साथियों को कांग्रेस में पूरा मान सम्मान मिलेगा। आज देश व प्रदेश में बेरोजगारी एक बीमारी बन चुकी है। बेरोजगारी के कारण युवा जमीन बेचकर विदेशों की तरफ कर पलायन कर रहे हैं, सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। स्कूल के पेपरों से लेकर, चपड़ासी, मास्टर, क्लर्क, डॉक्टर व जज तक के सभी पेपर लीक हो रहे हैं। अग्निवीर के माध्यम से युवाओं के भविष्य को बेचा जा रहा है। भाजपा सरकार की मनमानी का आलम यह है कि जहां भर्ती हो पाती है, वहाँ भी हरियाणा से बाहर के युवाओं को ही रोजगार दिया जाता है। हरियाणा की माटी के सपूत ठगे हुए से खड़े-खड़े देखते रहते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ठिकानों पर इडी द्वारा की गई छापेमारी पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि यह दोनों केंद्रीय एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी के हाथों की कठपुतलियां हैं। भाजपा जिनका इस्तेमाल राजनीतिक रंजिश से निकलने में कर रही है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर कैथल ही नहीं पूरे हरियाणा का नए सिरे से विकास किया जाएगा। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, गुरदीप ढाँडा, तेजी ढाँडा, राजू बालू, प्रवीण नैन, सतीश चहल, प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top