Haryana

कैथल:‌ स्वर्ण पदक जीतकर गांव लाैटी बेटियाें का किया जाेरदार स्वागत

गांव पहुंचने पर नैतिक बनवाला का स्वागत करते हुए ग्रामीण
बेटियों को नगद इनाम का चेक भेंट करते हुए सरपंच व ग्रामीण

कैथल,12 सितंबर (Udaipur Kiran) । आबू धाबी में हुई एशियाई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर अपने गांव करोड़ा लौटते वाली बेटियों नैतिक बनवाला व स्टेट लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रीती बनवाला को पूरे गांव ने अपनी पलकों पर बैठा लिया। दोनों के स्वागत में गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को अबू धाबी में आयोजित चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की दसवीं की छात्रा नैतिक बनवाला को गांव की ओर से 21 हजार रुपए नगद और शील्ड भेंट की गई।

नैतिक को ग्राम सुधार समिति और सरपंच दिनेश कुमार ने भी 21-21 हजार रुपए नगद और शील्ड भेंट की। स्टेट लेवल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली गांव के स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा प्रीति बनवाला को भी 21 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।‌ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करोड़ और ग्राम सुधार समिति आयोजित कार्यक्रम में डेरा बाबा रामनाथ के महंत सोमवार नाथ ने भी इन बेटियों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके समर्पण को सराहा। विद्यालय के मुखिया राजेश कुमार ने बेटियों की उपलब्धियां का उल्लेख किया और गांव की दूसरी बेटियों को प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम में पिनाना पट्टी से सलिन्द्र नम्बरदार, सतबीर , विनोद कुमार, पादडा पट्टी से धर्म सिंह, जगबीर वकील, मेघन पट्टी से कुलदीप उर्फ काला, संजय बनवाला, बिल्ला पट्टी से सतीस बनवाला,‌ शमशेर उर्फ शेर व अमन उर्फ शेर मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top