कैथल,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के ढांड रोड व अंबाला रोड पर स्थित दवा की दुकानों पर रेड की। इस दौरान दवाइयों की खरीद-फरोख्त, रखरखाव को लेकर जानकारी ली। वहीं एंटीबायोटिक्स, शुगर सहित दर्द की दवाइयों के सैंपल लिए हैं। करीब छह दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेजे जाएंगे। फरवरी माह में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी चेतन वर्मा ने बताया कि समय-समय पर विभाग की तरफ से मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही दवाइयों को लेकर जानकारी ली जाती है, वहीं दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर भी जांच होती है। शहर के ढांड रोड पर छोटू राम चौक के नजदीक व अंबाला रोड पर पीएनबी बैंक के सामने वाली गली में एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर यहां से एंटीबायोटिक्स, शुगर व दर्द की दवाइयों के छह सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों को सील कर दिया है। जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर ही दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर जानकारी मिलेगी। अगर दवाइयों में कमियां मिली तो संबंधित स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज