Haryana

कैथल: विकसित भारत युवा संसद 2025 का हुआ समापन

होनहार छात्राओं को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि
व मौके पर उपस्थित गणमाण्य व्यक्ति।

कैथल, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । विकसित भारत युवा संसद 2025 का समापन समारोह जगदीशपुरा के डा. बीआर अम्बेडकर सरकारी कॉलेज में धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। स्मरण रहे कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह समारोह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का रविवार काे समापन हाे गया। इस कार्यक्रम में कैथल और करनाल जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपने बौद्धिक कौशल और दूरदर्शी विचारों से सभी को प्रभावित किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भांबू रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में भारत को 2047 से पहले एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए 12 महत्वपूर्ण कदमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया और उनसे आह्वान किया कि वे देश की प्रगति में सक्रिय योगदान दें। उनका संबोधन सभी प्रतिभागियों के मन में गूंजता रहा और उन्हें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर करनाल और कैथल जिले के शीर्ष 10 छात्र-छात्राओं को चयनित कर सम्मानित किया गया। वर्तिका, साक्षी, स्वाती, वंशीका, ऋषिता, दिनेश, हनी, प्रदीप कुमारी, सक्षम, वंदना आदि प्रतिभागियों का चयन एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की प्रोफेसर नीलम ढाण्डा, केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़ के डॉ. अमनदीप वर्मा, दैनिक ट्रिब्यून के डॉ. जोगिंदर सिंह, बाल कल्याण समिति, कैथल के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता राणा बंसल और संसद टेलीविजन की दीक्षा कोहली शामिल थीं। निर्णायक मंडल की विशेषज्ञता और सूक्ष्म मूल्यांकन ने इस प्रतियोगिता को न्यायसंगत और प्रतिस्पर्धी बनाया।

कार्यक्रम में कैथल जिला युवा अधिकारी सुश्री दीक्षा मिश्रा भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने आयोजकों और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मोनिका जाखड़ और सुभाष शर्मा ने किया, जिनके सहज समन्वय ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के संयोजक विरेन्द्र खटकड़ ने प्रतिभागियों और उपस्थित जनों व सभी हितधारकों के अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। विकसित भारत युवा संसद 2025 ने निस्संदेह युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है और इसे एक विकसित भारत के सफर में एक मील का पत्थर माना जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. नवीन वर्मा, प्रो. कमल किशोर, प्रो. मेहर सिंह, प्रो. पुजा, प्रो. मंजु, प्रो. सोनिया बंसल, प्रो. अनुराधा, प्रो. अनु गर्ग आदि सभी स्टाफ सदस्यों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top