Haryana

कैथल:कांग्रेसियों ने बाबा साहेब के सम्मान में निकाला मार्च और ज्ञापन दिया

सम्मान मार्च के दौरान लघु सचिवालय पहुंचे गुहुला के विधायक देवेंद्र हंस वह कलायत के व कलायत के विधायक विकास सहारण के साथ अन्य कांग्रेसी
तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस विधायक व कार्यकर्ता

कैथल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसियों ने शहर में बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। इस दौरान मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और माफी मांगने की मांग को लेकर तहसीलदार रविंद्र हुड्डा के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

सम्मान मार्च में शामिल कलायत विधायक विकास सहारण, गुहला विधायक देवेंद्र हंस, पूंडरी से पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला का कहना था कि भाजपा जब संविधान को बदल नहीं सकी, तो अब उसने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी पर हमला करना शुरू कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह का बयान बीजेपी-आरएसएस की संविधान-विरोधी,अंबेडकर-विरोधी और मनुवादी मानसिकता का असली चेहरा उजागर करता है।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय,समानता और अधिकारों की प्रेरणा हैं। वह भगवान तो नहीं थे,लेकिन दलितों और गरीबों के लिए किसी भगवान से कम भी नहीं थे। उनके प्रयासों ने न केवल वंचितों को आवाज दी, बल्कि देश को संविधान की मजबूत नींव दी।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top