Haryana

कैथल: नगर पार्षदों ने चेयरपर्सन से की हाउस की मीटिंग बुलाने की मांग

नगर परिषद की बैठक बुलाने की मांग करते हुए नगर पार्षद

कैथल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के पार्षदों ने नगर परिषद की चेयरपर्सन को पत्र लिखकर जल्द हाउस की बैठक बुलाने की मांग की है। पार्षदों ने शहर के मुद्दे उठाकर विकास कार्यों पर भी जवाब मांगा है।

बुधवार को नगर परिषद के कार्यालय में शहर के 12 पार्षदों ने एक मीटिंग की। मीटिंग में नगर परिषद की चेयरपर्सन के नाम लिखे पत्र में पार्षदों ने कहा है कि हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट 1973 की धारा 25 (2) के तहत नगर परिषद हाउस की बैठक बुलाना चाहते हैं। बैठक में पिछले कार्यों की चर्चा और उन द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब चाहते हैं।

पत्र में पार्षदों ने पूछा है कि नगर परिषद में कुल कितनी लाइटों की खरीद हुई और कितनी स्ट्रीट लाइटें दी गई। कितने पेवर गलियों में से निकले और कितने पेवर स्टॉक रोम से दिए गए। लाला लाजपत राय की पार्किंग का ठेका दिए जाने और नगर परिषद के पार्क पर अब तक कितने रुपए खर्च हुए।

बैठक बुलाने की मांग करने वालों में वार्ड नं. 3 की सोनिया, वार्ड नं. 4 के पार्षद महेश कुमार, वार्ड नं. 5 की पार्षद राजकली, वार्ड नं. 6 की पार्षद प्रीति रानी, वार्ड नं. 7 के पार्षद अजय गर्ग, वार्ड नं. 11 की पार्षद सुशील शर्मा, वार्ड नं. 21 के पार्षद अनिल कुमार व वार्ड नंबर 28 के पार्षद मोहनलाल शामिल है।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top