Haryana

कैथल: मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने की उप तहसील राजौंद में छापेमारी

राजौंद तहसील में छापेमारी करते मुख्यमंत्री उड़ान दस्ता

तीन कर्मचारी गैर हाजिर, तहसीलदार पहुंचे लेट, 222 इंतकाल व 154 जमाबंदी पैंडिग़

कैथल, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने गुरुवार को राजौंद उप तहसील कार्यालय में छापेमारी की। टीम में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सियन राकेश, दीपक व सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर विजेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ समय से सूचनाएं मिल रही थी कि राजौंद उप तहसील में अनियमिताएं चल रही है। कई कर्मचारी समय पर ड्यूटी नहीं आते हैं।

समय पर इंतकाल, रजिस्ट्री, जमाबंदी के काम नहीं होते हैं। इसकी सूचना पर वह राजौंद पहुंचे थे। उनकी टीम ने जांच में पाया कि उप तहसील में कई प्रकार की खामियां मिली। कार्यालय के तीन कर्मचारी गैर हाजिर मिले और तहसीलदार भी लेट पहुंचे। हालांकि उनका कहना था कि वे सरकारी काम से कैथल गए थे। इसी प्रकार 154 जमाबंदी व 222 इंतकाल भी पैंडिग़ मिले। छापेमार टीम ने अनियमिताओं की रिपोर्ट बनाकर हैड आफिस भेज दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top