Haryana

कैथल: अमर नाथ भक्त जय राम सेरधा को सरकारी दर्जा मिला, ग्रामीणों ने हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत को किया सम्मानित

कैलाश भगत को सम्मानित करते गांव सेरधा के लोग

कैथल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैथल के गांव सेरधा के अमर नाथ भक्त जयराम कन्या महाविद्यालय को सरकारी दर्जा मिलने रविवार को कोयल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत को सम्मानित किया।

सेरघा के सरपंच सतपाल सिंह, पूर्व सरपंच फूल सिंह, समाज सेवी देवेंद्र ढुल भूरी, राम कुमार, सूरज भान, बीरा, नसीब, बलजीत व अमित ने कैलाश भगत को फूलों का गुलदस्ता और शाल भेंट की। ग्रामीणों ने कहा कि हैफेड चेयरमैन कैलाश भक्त के प्रयासों से कैथल जिला के गांव सेरधा में कन्या महाविद्यालय बना था। जिस से पूरे इलाके की लड़कियों को उच्च शिक्षा मिलने लग। उन्होंने कहा कि श्री भक्त के अथक प्रयासों से अब इस कन्या कालेज को सरकारी दर्जा मिलने से इस इलाके की बेटियों को अच्छी उच्च शिक्षा के साथ साथ सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top