जबलपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देश में बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता जताई है। उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके घर में हुए हमले में पकड़े गए आरोपित के बांग्लादेशी नागरिक होने का संदेश को लेकर बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की राज्य सरकार बांग्लादेशियों से घुसपैठ करवाकर उनके आधार कार्ड तैयार करवा रही है।
कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेशियों की आपराधिक गतिविधियां चिंता का विषय हैं। वे भारत में आकर अपराध करते हैं। अभी साइबर क्राइम चल रहा है, जिसमें बांग्लादेशियों की भूमिका है। इस पर आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। भारत सरकार बांग्लादेशियों को खोजने के लिए सख्ती कर रही है।
विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी का कद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के घुटनों के बराबर भी नहीं है। राहुल के मुंह से डॉ. भागवत के लिए बोलना देश के लोगों को भी पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉ. भागवत त्याग की प्रतिमूर्ति हैं और उनका सारा जीवन देश के लिए समर्पित है। वहीं राहुल का जीवन कुर्सी के लिए समर्पित है। राहुल का डॉ. भागवत के लिए बयान ऐसा है- जैसे आसमान में देखकर थूकना।
(Udaipur Kiran) तोमर