गोरखपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोरखपुर में भारत विकास परिषद की गोरक्ष प्रान्त के उत्तर मध्य क्षेत्र इकाई का दायित्व ग्रहण सम्पन्न हुआ। गोरक्ष प्रान्त के दायित्व ग्रहण में कैलाश नाथ दूबे अध्यक्ष, डॉ दम्पत्ति सिंह महासचिव , उपाध्यक्ष सेवा सुधा मोदी, उपाध्यक्ष सम्पर्क सतीश राय, उपाध्यक्ष संस्कार शैलेन्द्र दत्त शुक्ला, उपाध्यक्ष पर्यावरण डॉ दिलीप गुप्ता, विनय कुमार पांडे वित्त सचिव, संगठन सचिव अंकित मोदी, महिला संयोजका अंजना राजपाल, मीडिया प्रभारी शैवाल शंकर, सह मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, सुनिशा श्रीवास्तव प्रकल्प प्रमुख, जेपी नारायण संयुक्त सचिव, राकेश गुप्ता प्रकल्प प्रमुख पद की शपथ ली।
भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने भारत विकास परिषद के बारे में बताते हुए पूरे देश में संचालित क्रिया कलापों का वर्णन किया। उन्होंने बताया, परिषद सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के क्षेत्र में समाज के प्रबुद्ध वर्ग को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने परिषद के संकल्प स्वस्थ्य, समर्थ और संस्कारित भारत को दोहराते हुए इसके प्रति समर्पण भाव से कार्य करने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ पूनम टंडन ने परिषद द्वारा समाज के लिए संचालित विभिन्न प्रकल्पों की सराहना की। उन्होंने परिषद के कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए रोल मॉडल बताया। विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनायें देते हुए समाज के लिए परिषद को बेहद आवश्यक बताया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला, सचिव मधुसूदन पाण्डेय, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दन्त जैन, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, अरुण मल्ल, डॉ राजेश चंद्र गुप्त विक्रमी,राम कृष्ण मिश्रा, विजय खेमका की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सतीश राय ने किया।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश