– 99.35 लाख रुपये की लागत से काबुल हाउस पार्किंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू
देहरादून, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में काबुल हाउस पार्किंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। करीब 99.35 लाख रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में 285 छोटे वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी, जिससे शहर की बड़ी पार्किंग समस्या का समाधान होगा।
जिलाधिकारी ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देते हुए इसके काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ खुद फील्ड विजिट कर स्थलों का निरीक्षण किया और सुधारात्मक कार्यों की संभावनाओं का आकलन किया। पार्किंग निर्माण के साथ ही शहर में अन्य स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने की प्रक्रिया भी जारी है।
क्या है खास?
काबुल हाउस पार्किंग प्रोजेक्ट की लागत 99.35 लाख रुपये है, जिसमें 285 छोटे वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जिलाधिकारी स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
लंबे समय से जाम और पार्किंग की समस्या थी चुनौती
देहरादून में लंबे समय से जाम और पार्किंग की समस्या शहरवासियों के लिए चुनौती बनी हुई है। काबुल हाउस पार्किंग प्रोजेक्ट के साथ प्रशासन ने अपने प्रयासों को एक नई दिशा दी है। नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर और अन्य विभागीय अधिकारियों की टीम इस प्रोजेक्ट पर निगरानी रख रही है।
शहरवासियों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि शहरवासियों को जाम और पार्किंग की समस्या से राहत देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। हम समयबद्ध और धरातल पर प्रभावी कार्य सुनिश्चित कर रहे हैं। इससे न केवल शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि शहर की सुंदरता और सुगमता भी बढ़ेगी। यह प्रोजेक्ट शहरवासियों को जल्द ही बड़ी राहत देगा।
————–
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण