Jharkhand

एलएम आईटीआई कॉलेज में मना ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि

पुण्यतिथि मनाते अतिथि।

हजारीबाग, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । लखन मेहता आईटीआई कॉलेज में शुक्रवार को भी ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बरकट्ठा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने ज्योतिबा फुले के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। मेहता ने कहा कि महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया।

उन्हाेंने कहा कि महिलाओं व पिछड़े के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समर्थक थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। मेहता ने यह भी कहा कि ज्योतिबा फुले का विचार शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है। मौके पर लखन मेहता आईटीआई कॉलेज के डायरेक्टर डॉ रंजन मेहता, लखन मेजता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार

Most Popular

To Top