
नवादा, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के नरहट बाल विकास परियोजना के सौजन्य से मंगलवार को विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया गया ।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा ने आयोजित कई कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता से ही बाल विवाह का खात्मा संभव है । उन्होंने ग्रामीण गोष्ठियों में उपस्थित महिलाओं को कहा कि बेटियों को बेहतर तरीके से पढ़ाया जय।अब उसके हाथ में कलम दें। ताकि उसे हर कीमत पर उसे आत्मनिर्भरता का मौका मिल सके ।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज की सबसे बड़ी बुराई है। जिस पर निजात पाने से ही समाज का चौमुखी विकास होगा ।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चियों को भी मन से पढ़ाई कर बेहतर इंसान बनने के की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि तुम लोग भी सजगता के साथ पढ़ाई लिखाई कर आत्मनिर्भर बानो तथा बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध में आवाज उठाओ ।
बिहार सरकार के निर्देश पर बाल विवाह पर रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को बाल विकास परियोजना के अधिकांश केदो पर कार्यक्रम का आयोजन कर बाल विवाह को जर्मन से खत्म करने का संकल्प लिया गया है । ग्रामीण इलाकों में बालिकाओं ने रैलियां का भी आयोजन कर ग्रामीण से बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए सहभागी बनने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
