धमतरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा माता जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को जिले में संचालित करने, जन जागरुकता लाने एवं वातावरण तैयार करने के लिए आज गुरुवार को गायत्री मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आगामी कार्य की रुपरेखा बनाई गई।
प्रारंभ में जिला समन्वयक दिलीप नाग द्वारा जिले में पिछले छह माह के कार्यों का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। उसके बाद बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि आगामी ज्योति कलश रथयात्रा को जिले के प्रत्येक गांव में भ्रमण कराने सभी गांवों में ग्राम प्रवज्या, गोष्ठी एवं दीप यज्ञ का आयोजन करना है। सभी मंडलों को सक्रिय कर तीन, पांच नौ कुंडीय यज्ञ करना, अधिक से अधिक सामुहिक पुंसवन संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, एवं अन्य संस्कार कराना, नारी जागरण, बाल संस्कार शाला संचालन, युवा जोड़ो अभियान चलाना आदि का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में गायत्री तपोभूमि मथुरा से पहुंचे गुरुदेव के प्रतिनिधि श्रद्धेय रविन्द्र तिवारी द्वारा गुरुदेव के तपस्थली एवं उनकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर वहां चल रहे क्रिया कलापों एवं गतिविधियों से अवगत कराया। मथुरा में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए परिजनों द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग राशि दान में दिया गया। बैठक का संचालन जिला समन्वयक दिलीप नाग एवं आभार प्रदर्शन जिला महिला प्रमुख खिलेश्वरी किरण ने किया।
बैठक में रवींद्र तिवारी मथुरा, खिलेश्वरी किरण, साधना देवांगन प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी कुरुद, ब्लाक समन्वयक गण उगेश बंसोर, बंशीलाल यदु, टीकाराम साहू, शेखन साहू, प्रदीप देवांगन, राजकुमार साहू, कौशल साहू, गजानंद साहू, डाॅ. रामचंद्र मेश्राम, वीरेंद्र सिन्हा, माखन लाल साहू,राधेश्याम साहू, राम आसरा साहू, मैकू राम निषाद,रेखराम साहू, जालम सिंह कुंभकार छबिलाल सिन्हा,, दिनेश साहू,लाला राम मगेन्द,शकुन कश्यप,पद्मनी साहू, सावित्री पटेल, दिलीप पटेल, गोविंद मीनपाल, भगवान सिंग, पूर्णानंद, देवनारायण जैन, भागवत सिन्हा,जनक नेताम,नरेश साहू,लक्ष्मी साहू, गीता साहू, मोहन गंजीर,लक्ष्मण यादव, तीरथ राम, अश्वा राम, प्रहलाद साहू, संध्या साहू,सोहद्रा तारक, चेतन साहू, नमिता देवांगन, सुशीला छांटा सहित बहुत बड़ी संख्या में परिजन शामिल हुए। बैठक का संचालन जिला समन्वयक दिलीप नाग एवं आभार प्रदर्शन जिला महिला प्रमुख खिलेश्वरी किरण ने किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल