धमतरी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्रि की नवमीं तिथि पर 11 अक्टूबर को शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नौ दिनों तक स्थापित किए गए जोत जंवारा का आज शुभ मुहूर्त में बाजे- गाजे के साथ विसर्जन किया गया। धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड स्थित शीतला मंदिर मंदिर, महिमा सागर वार्ड, रामपुर वार्ड के शीतला मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में स्थापित जोत जंवारा विसर्जन हुआ। आंगा देव की शोभायात्रा भी निकाली गई। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नौ दिनों तक स्थापित किए गए जोत जंवारा का आज शुभ मुहूर्त में बाजे- गाजे के साथ विसर्जन हुआ। इसके साथ ही मां अंबे की मूर्ति के विसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया। विसर्जन यात्रा के दौरान माता के जयकारे गूंजते रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा