रायगढ़, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जूटमिल पुलिस ने आज मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपित दीपक सारथी (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। आरोपित दीपक सारथी सराईभद्दर वार्ड नंबर 34 का निवासी है, जिसने बीते 01 नवंबर को मोहल्ले में हुए विवाद के दौरान गाली-गलौच और चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था।
रिपोर्टकर्ता ने पवन अनिल (38 वर्ष) बताया कि 01 नवंबर की सुबह मोहल्ले में दीपक सारथी शराब के नशे में मन्नू सोनी के साथ झगड़ा कर रहा था। विवाद शांत कराया और दीपक को समझा-बुझाकर उसके घर तक छोड़ा। इस दौरान दीपक ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर से सब्जी काटने वाला चाकू लाकर हमला कर दिया। इस हमले में पवन के हाथ, कोहनी और बाईं पसली पर चोटें आईं। घटना के बाद पवन अनिल ने जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर अपराध क्रमांक 454/2024 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण में धारा 118(1) बीएनएस भी जोड़ी।
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित दीपक सारथी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। आरोपितको आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया । जूटमिल पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान