प्रयागराज, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन ने मुकदमों के निस्तारण में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह को प्लेयर्स स्टेटस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
जस्टिस रवींद्र सिंह के अधिवक्ता पुत्र शिवम यादव ने बताया कि यह नियुक्ति आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने की है। उन्होंने बताया कि प्लेयर्स स्टेटस कमेटी फुटबाल खिलाड़ी की ग्रेड व उसके अनुसार अनुबंध तय करने का कार्य करती है।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिटायर हुए न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह ने 11 वर्ष के अपने कार्यकाल में एक लाख 37 हजार 778 (1,37,778) मुकदमे निस्तारित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। मूल रूप से इटावा के निवासी जस्टिस रवींद्र सिंह ने एक वर्ष में 30 हजार मुकदमे निस्तारित करने का कीर्तिमान भी बनाया था। किसी आपराधिक मामले में अभियुक्त की वायस रिकार्डिंग पर उन्होंने उल्लेखनीय निर्णय भी दिया था।
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे