Haryana

सोनीपत: हाईकोर्ट के जस्टिस ने खरखौदा न्यायालय का किया निरीक्षण

सोनीपत: जस्टिस महावीर सिंह सिंधु को स्मृति         चिन्ह भेंट करते बार एसोसिएशन प्रधान आशुतोष सरोहा

सोनीपत, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब

एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस महावीर सिंह सिंधु ने सोमवार को खरखौदा न्यायालय का

निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों अदालतों में चल रहे मामलों की जानकारी ली और न्यायाधीशों

को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मामलों का निपटारा शीघ्रता से

हो, जिससे न्याय प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

निरीक्षण

के दौरान जस्टिस सिंधु ने मालखाने की स्थिति की समीक्षा की और पूछा कि यह अब तक कार्यशील

क्यों नहीं हो पाया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

दिए। निरीक्षण

के पश्चात खरखौदा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष सरोहा और अन्य पदाधिकारियों ने जस्टिस

सिंधु का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन

ने दो प्रमुख मांगें रखी जिसमें वकीलों ने मांग की कि न्यायालय परिसर में चैंबरों का

विस्तार किया जाए और उन्हें सीधे न्यायालय कॉम्प्लेक्स के गेट से जोड़ा जाए, जिससे

बारिश और धूप में वकीलों को असुविधा न हो।जस्टिस सिंधु ने सुझाव दिया कि बार एसोसिएशन को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान

में रखते हुए जमीन खरीदकर अपने निजी चैंबर बनवाने चाहिए। जस्टिस सिंधु ने कहा कि यदि

बार एसोसिएशन अपनी मांग लिखित रूप में प्रस्तुत करता है, तो सुरक्षा पहलुओं को ध्यान

में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top