Uttar Pradesh

जस्टिस गिरिधर मालवीय को बीएचयू में होती थी विशेष अनुभूति : कुलपति

शोकसभा में कुलपति व अन्य अधिकारी:फोटो बच्चा गुप्ता

—विश्वविद्यालय परिवार ने कुलाधिपति को किया याद, दी श्रद्धांजलि

वाराणसी,20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दिवंगत कुलाधिपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय को केन्द्रीय कार्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई। आयोजित शोक सभा में अपने शोक संदेश में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रति विशेष लगाव था। और जब भी वे विश्वविद्यालय परिसर में आते थे अक्सर कहा करते थे कि यहां उन्हें विशेष अनुभूति होती है।

कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं इसके संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के बीच की एक जीवित कड़ी थे। कुलाधिपति के रूप मे अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन करते हुये उन्होंने सदैव इसका कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन किया। और इसके संस्थापक के पद चिन्हों पर आगे बढ़ने की सलाह दी, जिससे यह विश्वविद्यालय विकास के नये आयाम प्राप्त कर पाया तथा देश और दुनिया मे इस विश्वविद्यालय का मान-सम्मान बढ़ा। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने कुलाधिपति की याद में 02 मिनट का मौन भी रखा। सभा में कुलगुरू प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, समेत विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों तथा कर्मचारियों ने जस्टिस गिरिधर मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। और उन्हें नमन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top