धमतरी, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) ।वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में जीवन प्रक्रिया, कैरियर की प्रगति और अन्य पहलुओं की जानकारी देने नौ जनवरी को विंध्यवासिनी मंदिर के समीप स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में कार्यशाला आयोजित हुई। वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को बेहतर वित्तीय पैकेज के साथ ही सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। जिले के युवाओं को बेहतर अवसर मिले, इसके लिए जूनियर वारंट आफिसर सुशांत सिंह और जितेंद्र प्रसाद ने स्कूल, आईटीआई, पालिटेक्निक के छात्र-छात्राओं को देश की रक्षा, आसमान की रक्षा करने के साथ ही वायु सेना के कार्यों की जानकारी दी और देश की सेवा के लिए आगे आने प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला में बच्चों को सवाल -जवाब के माध्यम से वायु सेना की भर्ती में पूछे जाने वाले प्रश्नों से अवगत कराया गया। बच्चों ने बडे ही उत्सुकता से प्रश्नों का जवाब एवं सवाल किया और बच्चों के सवालों का अधिकारियों ने जवाब दिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला के पहले दिन गुरूवार को पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए वायुसेना के अधिकारियों ने 8 अक्टूबर 1932 को करांची वायुसेना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को 10वीं और 12वीं के बाद कैरियर के बारे में बताया गया कि वायुसेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए बच्चों को देश सेवा का जज्बा होना चाहिए। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में नूतन स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, नगरपालिका स्कूल धमतरी, सेजस मगरलोड, हटकेशर, पालीटेक्निक, आईटीआई, इसके लिए आनलाईन पंजीयन प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू हो गई है, जो कि 27 जनवरी तक चलेगा।
वायुसेना में भर्ती के लिए जरूरी योग्यता:अविवाहित ऐसे महिला और पुरूष जो भारत का नागरिक हो, उसकी आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक, लम्बाई 152 सेमी तथा शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आईटीआई अथवा किसी भी विषय में डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हो, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर बीएस मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी श्री सोनवानी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा