RAJASTHAN

कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 16 एवं 18 को 

कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 16 एवं 18 नवंबर 2024 को आयोजित होगी

जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 16 नवंबर एवं 18 नवंबर 2024 को कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन चार पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 5 हजार 450 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 18 नवंबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 15 नवंबर एवं 17 नवंबर 2024 तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 16 नवंबर एवं 18 नवंबर 2024 को को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए 9 उप समन्वयक एवं एक उड़नदस्त दल का तैनाती की गई है।

उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top