West Bengal

जूनियर डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा और सुविधाओं की प्रगति रिपोर्ट, मुख्य सचिव को लिखा पत्र

कोलकाता, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य भवन में मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ हुई बैठक विफल रहने का आरोप लगाते हुए बुधवार रात को जूनियर डॉक्टरों ने नाराजगी व्यक्त की थी। अब उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुरक्षा और सुविधाओं की स्थिति की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। गुरुवार अपराह्न को भेजे गए पत्र में डॉक्टरों का कहना है कि सुरक्षा के मुद्दे पर अब तक कितनी कार्रवाई हुई है, इस बारे में उन्हें स्पष्ट जानकारी दी जाए।

सूत्रों के अनुसार, जूनियर डॉक्टरों ने बैठक में अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था, लेकिन कोई ठोस समाधान निकलने की संभावना न होने के कारण वे असंतुष्ट हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा और कामकाजी परिस्थितियों को बेहतर बनाने की मांग की है, जो उनके आंदोलन का एक प्रमुख कारण है।

इस बीच, डॉक्टरों का यह भी कहना है कि उनकी सुरक्षा के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी न दिए जाने से उनकी चिंताएं और बढ़ रही हैं। उनका आंदोलन स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी है। जूनियर डॉक्टरों ने अपने पत्र में मुख्य सचिव से इस बारे में विस्तार में पूछा है कि आखिर उनकी मांगों को लेकर राज्य सरकार ने क्या कुछ कदम उठाए हैं, इस बारे में विस्तार से बताया जाए।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top