West Bengal

एनबीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने शुरू की भूख हड़ताल

एनबीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने शुरू की भूख हड़ताल

सिलीगुड़ी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) के आपातकालीन विभाग के सामने रविवार को अस्थायी मंच बनाकर जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

रविवार को इस एक दिवसीय भूख हड़ताल पर कुल 23 लोग बैठे है। सोमवार सुबह 10:30 बजे तक यह भूख हड़ताल जारी हुआ है। इसके बाद से दो जूनियर डॉक्टर इसी मंच पर भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टर आर.जी. कर मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा सुनिश्चित और स्वास्थ्य सचिव के इस्तीफे की मांग कर रहे है।

एनबीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को हड़ताल वापस लेने का फैसला किया था। तय हुआ है कि वे सोमवार से काम पर लौटेंगे, लेकिन आंदोलन जारी रखने के लिए भूख हड़ताल का फैसला किया था।

इस संदर्भ में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन एनबीएमसीएच शाखा के अध्यक्ष डॉ. कौस्थव चक्रवर्ती ने कहा कि आज से जूनियर डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग के सामने भूख हड़ताल पर बैठे है। सोमवार से दो जूनियर डॉक्टर एक ही जगह पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top