कोलकाता, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महिला डॉक्टर से बलात्कार व हत्या के विरोध में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल शनिवार को 15वें दिन में प्रवेश कर गई। हड़ताल के समर्थन में शनिवार को बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली पीड़िता के घर पनिहाटी, उत्तर 24 परगना से शुरू होकर एस्प्लानेड पहुंचेगी, जहां डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखे हुए हैं।
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम ने इस रैली में आम जनता से भी शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि राज्य के हर सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रदर्शन किए जाएंगे, ताकि उनकी मांगों को समर्थन मिल सके।
शुक्रवार रात डब्ल्यूबीजेडीएफ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि 21 अक्टूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो पूरी तरह से कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस बीच, राज्य सचिवालय के अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य संचालित मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के सुधार की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 25 अक्टूबर तक सभी लंबित कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। दीवाली की छुट्टियों के बाद सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है, जिसमें राज्य सरकार को मेडिकल संस्थानों में सुरक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार पर रिपोर्ट पेश करनी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर