CRIME

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कनिष्ठ सहायक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कनिष्ठ सहायक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बीकानेर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला जिला बीकानेर के कनिष्ठ सहायक चोरूराम को निलंबन अवधि का वेतन बनाने की एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी टीम बीकानेर को पीडित ने शिकायत दी कि उसकी निलम्बन अवधि का वेतन बनाने की एवज में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कनिष्ठ सहायक चोरूराम 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर 30 हजार रुपये पूर्व में प्राप्त कर वर्तमान में 20 हजार रुपये और मांग रहा है। जिस पर एसीबी बीकानेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक चोरूराम को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top