जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बारां टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय तहसीलदार शाहबाद जिला बारां कनिष्ठ सहायक को परिवादी से डेढ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बारां टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि आवासीय मकान के पट्टा का रजिस्ट्रेशन करने की एवज में कनिष्ठ सहायक हेमराज दो हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
जिस पर एसीबी की बारां टीम के उप अधीक्षक पुलिस प्रेमचंद मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक हेमराज को 1 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ सहायक द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 500 रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।
—————
(Udaipur Kiran)