जींद, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में बुधवार को नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी। मुआयना करने के लिए गुरूवार को जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट नंदगढ़ गांव में पहुंची और किसानों की समस्या के बारे में जानकारी ली। विनेश फोगाट ने कहा कि पीडि़त किसानों को सरकार 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे। इसके अलावा जल्द से जल्द निकासी व्यवस्था का भी प्रबंध करे ताकि किसानों को परेशानी ना हो। इसके अलावा गांव में पानी घुसा है, उसका भी मुआयना करे ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। विनेश फोगाट ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी कर के किसानों को मुआवजा दे ताकि किसानों को राहत मिल सके। अगर सरकार किसानों को मुआवजा नही देती है तो वो आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा