WORLD

जेयूआई-एफ की पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग 

मौलाना फजलुर रहमान (बाएं)। फाइल-फोटो

इस्लामाबाद, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी, 2024 के आम चुनाव में हुई धांधली को कोई छुपा नहीं सकता।

जियो न्यूज के अनुसार, जेयूआई-एफ प्रमुख रहमान ने पीटीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेशनल असेंबली स्पीकर असद कैसर के मंगलवार को रात्रिभोज में हिस्सा लेने के बाद यह टिप्पणी की। रात्रिभोज में उनसे अवाम पाकिस्तान पार्टी के नेता शाहिद खाकन अब्बासी सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने मुलाकात की।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान फजल ने कहा कि पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार को इस्तीफा देकर नए आम चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मौलाना फजलुर रहमान वही नेता हैं, जिन्होंने अप्रैल 2023 में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पद से हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा का पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल 26 जनवरी को समाप्त हो गया। सरकार ने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति तक राजा को बनाए रखने के लिए 26वां संवैधानिक संशोधन किया है। अवाम पाकिस्तान पार्टी के नेता शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा कि रात्रिभोज में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में देश की राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई। विपक्षी दलों ने अपना रुख दोहराया कि देश में नए चुनाव होने चाहिए।

———-

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top