लखनऊ, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया
कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में चल रही जूडो महाकुम्भ प्रदेशीय
प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों में खूब उत्साह दिखा।
पदक के लिए पूरे दिन खिलाड़ी पसीना बहाते रहे। बुधवार को हापुड़ छह स्वर्ण, एक रजत, छह
कांस्य के साथ सब जूनियर विनर्स ट्राफी जीत ली। जबकि सहारनपुर चार स्वर्ण, दो रजत,
दो कांस्य के साथ रनर्स अप रहा।
सब जूनियर बालिका वर्ग
में 32 किग्रा भार वर्ग में हापुड़ की शगुन प्रथम रही, वहीं बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस
कालेज गोरखपुर की हृदयांशी दूसरे स्थान पर रही। 36 किग्रा भारवर्ग में सहारनपुर
की सायरा बानो प्रथम, संभल की नव्या गर्ग दूसरे व हापुड़ की फातमा व लखनऊ की रचना तीसरे
स्थान पर रहीं। 40 किग्रा भार वर्ग में हापुड़ की कनिका प्रथम, सहारनपुर की मान्या दूसरे
और बुलंदशहर की जिया व मुरादाबाद की सुहानी राय तीसरे स्थान पर रहीं। 44 किग्रा भार
वर्ग में हापुड़ की दिक्षिता शर्मा प्रथम, हापुड़ की ही कर्तिका दूसरे और बीर बहादुर
सिंह स्पोर्टस कालेज की गुरजीत व सेजल तीसरे स्थान पर रहीं। 48 किग्रा भार वर्ग में
सहारनपुर की पीहू अव्वल रहीं। वहीं 52 किग्रा भार वर्ग में भी सहारनपुर की ही मनजोत
ने बाजी मार ली। 57 किग्रा भार वर्ग में सहारनपुर की ही अकांक्षी ने बाजी मारी।
सब जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता
में 30 किग्रा भार वर्ग में संभल के रूद्र अव्वल रहे। लखनऊ के हरिओम शर्मा को दूसरा
स्थान मिला। 35 किग्रा भार वर्ग में मुरादाबाद के मनमीत सिंह, 40 किग्रा भार वर्ग में
हापुड़ के शिवम, 45 किग्रा भार वर्ग में भी हापुड़ के ही ऋतिक, 50 किग्रा भार वर्ग में
सहारनपुर के गौरव, 55 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ के राजीव कुमार, 60 किग्रा भार वर्ग
में सहारनपुर के सूरज यादव, 66 किग्रा भार वर्ग में मेरठ के कार्तिक सिवाच अव्वल रहे।
सब जूनियर बालिका वर्ग में सहारनपुर की सायरा
एवं सब जूनियर बालक वर्ग में सम्भल के रूद्र शर्मा को बेस्ट जूडोका अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर यूपी
जूडो एसोसिएशन के वरिष्ठ
उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्रा, महा
सचिव मुनव्वर अंजार, सी.ई.ओ.
आयशा मुनव्वर, संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमारशर्मा
आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय