HEADLINES

विधायक नरेश बाल्यान समेत तीन आरोपितों की न्यायिक हिरासत 1 फरवरी तक बढ़ी 

राऊज एवेन्यू कोर्ट

नई दिल्ली, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मकोका मामले में आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान समेत तीन आरोपितों की न्यायिक हिरासत 1 फरवरी तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर 22 जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया। आज तीनों आरोपितों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने आज नरेश बाल्यान के अलावा रोहित ऊर्फ अन्ना और सचिन चिकारा की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया है। नरेश बाल्यान ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर कर रखी है। दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि अपने बयान में उन्होंने कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ संबंधों का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने सह आरोपितों के इकबालिया बयानों का हवाला देते हुए कहा कि नरेश बाल्यान नंदू के संगठित अपराध सिंडिकेट में एक मददगार और साजिशकर्ता है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि नरेश बाल्यान ने सिंडिकेट के एक सदस्य को पैसे भी मुहैया कराए थे।

इससे पहले 4 जनवरी को मकोका से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने पहली चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने इसी मामले में रितिक पीटर के खिलाफ मकोका की धारा 3 के तहत लगभग 300 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है, जिस पर कोर्ट 9 जनवरी को सुनवाई करेगा। मकोका के मामले में नरेश बाल्यान 9 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में है।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top