Uttar Pradesh

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को न्यायाधीश ने दिखायी हरी झंडी

विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतेजनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा।

मीरजापुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष प्रचार वाहन को सोमवार को जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा द्वितीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को लोक अदालत की उपयोगिता, त्वरित न्याय एवं सुलह-समझौते के माध्यम से विवाद निपटारे की प्रक्रिया की जानकारी देगा। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्रीमिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत जनता को शीघ्र, सस्तर सुलभ न्याय उपलब्ध कराने का एक प्रभावी माध्यम है। इससे समय और संसाधनों की बचत होती है, साथ ही पक्षकारों के बीच आपसी समझ और सौहार्द भी बना रहता है। मैं जनसामान्य से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में आकर लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराएं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top