Jharkhand

रामगढ़ में जेएसएससी की परीक्षा हुई संपन्न, डीसी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

डीसी चंदन कुमार

रामगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण और सदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। रविवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसी चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में 35 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन भी जेएसएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी। दूसरे दिन भी 10452 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे।

रविवार को 6175 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। दूसरे दिन 4277 परीक्षार्थी की अनुपस्थित रहे। डीसी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ पुलिस जवान भी मुस्तैद थे। इसके अलावा 10 फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी काम कर रही थी। सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक तीन पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 20904 परीक्षार्थियों की जगह 11775 परीक्षार्थियों ने ही अपनी किस्मत आजमाई। सभी आंसर शीट को कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top