
फिरोजाबाद, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत जे.एस. यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री घोटाले का आरोप लगा है। एक छात्र ने मंगलवार को कुलपति सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ थाना शिकोहाबाद में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला बुलन्दशहर के थाना डिवाई क्षेत्र के मौहल्ला माता निवासी दीपांशु गिरी पुत्र अनिल गिरि ने मंगलवार को थाना शिकोहाबाद पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसने व उनके साथी रिंकू, सुभाष चंद्र, देवेंद्र, यशवीर सिंह और अरुण ने जे.एस. यूनिवर्सिटी से बी.एस-सी (एग्रीकल्चर) में विभिन्न सेमेस्टर उत्तीर्ण किए थे। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए अंक पत्रों की सत्यता को लेकर संदेह होने पर वह मंगलवार को अपने दस्तावेजों की जांच कराने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे। पीड़ितों का आरोप है जब वह कृषि विभाग में दस्तावेजों की जांच करवाने गए तो उन्हें जबरन अंदर जाने से रोका गया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कृषि विभाग का ताला बंद कर दिया और मौके से फरार हो गये। छात्रों का आरोप है कि जे.एस. यूनिवर्सिटी के कुलपति सुकेश यादव, डायरेक्टर गौरव यादव, पीएस यादव, कृषि विभाग के एच.ओ.डी. उमेश मिश्रा, नंदन मिश्रा सहित अन्य स्टाफ ने संगठित रूप से छात्रों से मोटी रकम लेकर फर्जी अंकतालिकाएं तैयार की और जारी की है।छात्रों का यह भी आरोप है कि कि विश्वविद्यालय में मानकों से कई गुना अधिक छात्रों को प्रवेश देकर फर्जी अंकतालिकाएं जारी की गईं। इससे पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन पर फर्जीवाड़े के आरोप लग चुके हैं, और इस मामले में कुलपति सुकेश यादव व नंदन मिश्रा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। थाना शिकोहाबाद प्रभारी ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है उन्होंने पीड़ित छात्रों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
