
शिमला, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत और विभिन्न राज्यों में पार्टी के बढ़ते प्रभाव के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 6 मार्च को अपने गृह जिले बिलासपुर का दौरा करेंगे। दिल्ली जीत के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर स्थित भाषा एवं संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी ने कई राज्यों में सरकार बनाई है और हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया है।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं श्री नैना देवी जी से विधायक रणधीर शर्मा ने ने बताया कि जेपी नड्डा 6 मार्च को बिलासपुर आएंगे। वे इस दाैरान एम्स बिलासपुर का भी दाैरा करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
