HEADLINES

जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय

पश्चिम बंगाल के राजारहाट न्यूटाउन में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों से बातचीत  के दौरान नेताओं से मुलाकात करते जे पी नड्डा

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। ममता दीदी प्रशासन ने अराजकता, ‘जंगल राज’ का माहौल बना दिया है और टीएमसी की गुंडागर्दी चिंताजनक है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राजारहाट न्यूटाउन में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।

सोशल मीडिया पर साझा किए अपने वक्तव्य में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता के एक सच्चे नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि उनकी विकासात्मक पहल हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे। दुर्भाग्य से, ममता दीदी सरकार लोगों के कल्याण पर राजनीति को प्राथमिकता देती है, जिससे वे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हाल की घटना के आलोक में, उन्होंने कहा कि इस बात पर जोर दिया कि भाजपा सरकार हमारे डॉक्टरों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें केंद्र सरकार से अटूट समर्थन का आश्वासन देती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top