HEADLINES

कैंसर के उपचार में पीएम-जेएवाई साबित हो रही मददगार: जेपी नड्डा 

जे पी नड्डा, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री

नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कैंसर के इलाज कराने में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का लोगों को लाभ मिल रहा है। लैंसेट की रिपोर्ट ने भी इसकी तस्दीक की है।

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने एक ट्वीट कर कहा कि लैंसेट के प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पीएम-जेएवाई ने अधिक किफायती उपचार और बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ कैंसर देखभाल पहुंच का विस्तार किया। 2018 से कैंसर देखभाल पैकेज 112 से बढ़कर अब 557 हो गए हैं। पीएम जेएवाई के तहत कैंसर के उपचार के लिए ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य देखभाल में अंतर को कम कर रहा है। पीएम-जे एवाई से लाखों लोगों को शीघ्र उपचार हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि लैंसेट के अध्ययन से पता चलता है कि एबी पीएम-जेएवाई के तहत समय पर कैंसर उपचार शुरू होने से काफी सुधार हुआ है। नामांकित मरीजों के 30 दिनों के भीतर कैंसर के इलाज तक पहुंच में 90 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। देरी कम हुई और वित्तीय बोझ कम हुआ। भारत की स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई गेम-चेंजर साबित हो रहा है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नड्डा ने विश्व कैंसर दिवस पर ट्वीट करके कहा कि हर साल एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या के रूप में कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने, समय पर निदान, बेहतर रोकथाम रणनीतियों और प्रभावी देखभाल तक पहुंच की दिशा में वैश्विक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ आते हैं।

इस वर्ष की थीम, ‘यूनाइटेड बाय यूनिक’ के साथ, हम कैंसर पर काबू पाने में एकता की शक्ति और रोगियों का समर्थन करने की साझा जिम्मेदारी को रेखांकित करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार कैंसर के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिसमें हर जिले में एक कैंसर डे केयर यूनिट स्थापित करने का निर्णय और महत्वपूर्ण कैंसर दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देना शामिल है। इसके साथ ही कैंसर देखभाल और अनुसंधान के लिए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र का विकास हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top