Uttrakhand

पत्रकार की पत्नी का कैंसर से दुखद निधन

प्रेमा कपिल

नैनीताल, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के भवाली निवासी पत्रकार, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (एनयूजे-आई) के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कपिल की धर्मपत्नी प्रेमा कपिल का शुक्रवार शाम असामयिक निधन हो गया। शनिवार को भवाली में उत्तर वाहिनी शिप्रा नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एनयूजे-आई के प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी व नगर उपाध्यक्ष तेज सिंह नेगी, भवाली होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल भवाली सहित सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र के अनेक लोगों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की, जबकि संगठन के राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, राष्ट्रीय चुनाव आयोग के सदस्य संजय तलवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी व अतुल बरतरिया सहित समस्त सदस्यों ने भी इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

स्वास्थ्य सुविधाओं की कलई खुली

नैनीताल। पत्रकार प्रवीण कपिल ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व ही उनकी पत्नी को पेट में दर्द महसूस हुआ, इस पर उन्होंने पहले भवाली के राजकीय चिकित्सालय में दिखाया तो बताया गया कि पेट के निचले हिस्से में पानी भरा है और हल्द्वानी दिखाने की सलाह दी गयी। हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में प्रसिद्ध महिला चिकित्सक को दिखाया गया तो उन्होंने कई जांचों के बाद पेट के ऊपरी हिस्से में पानी बताया। फिर कई अन्य जांचों के बाद किडनी में मात्र चार मिलीमीटर की पथरी होने की बात बतायी गयी। लेकिन दर्द बने रहने पर प्रवीण एक सप्ताह पूर्व पत्नी को अपनी ससुराल लखनऊ ले गये, जहां अनेक जांचों के बाद बीते मंगलवार को प्रेमा को लखनऊ के प्रसिद्ध कैंसर चिकित्सालय में बच्चेदानी में कैंसर होने की पुष्टि हुई। कैंसर का इलाज शुरू हो पाता, इससे पहले ही बुधवार को उनकी किडनी डैमेज होने की बात कही गयी और वह कॉमा में चली गयी और चिकित्सकों ने किडनी का उपचार कराने के लिये अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। इसके केवल दो दिन बाद ही शुक्रवार को प्रेमा कपिल का देहांत हो गया। वह अपने पीछे पति, पुत्र-पुत्री तथा बूढ़ी सास आदि को शोक संतप्त छोड़ गयी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top