HimachalPradesh

पत्रकार के पिता का निधन, ट्रक यूनियन के थे संस्थापक सदस्य

मृतक का फोटो।

ऊना, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ट्रक यूनियन गगरेट के संस्थापक सदस्य रामपाल लखनपाल का बुधवार सायं निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। रामपाल लखनपाल वरिष्ठ पत्रकार विजय लखनपाल के पिता थे। कुछ माह पहले ही उनकी पत्नी का स्वर्गवास हुआ था। गुरुवार को गगरेट के शमशानघाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। रामपाल लखनपाल 89 वर्ष के थे।

मूलरूप से भद्रकाली निवासी रामपाल लखनपाल के पिता सबसे पहले व्यापार के सिलसिले में गगरेट आए थे। रामपाल लखनपाल भी अपने परिवार के साथ ही भद्रकाली से गगरेट आए और गगरेट को अपनी कर्मभूमि बनाया। बेहद नेकदिल व वैर विरोध से दूर रहने वाले रामपाल लखनपाल ने कभी धन के पीचे अंधी दौड़ नहीं लगाई। वे जिस हाल में थे उस हाल में ही खुश रहते थे। अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले रामपाल लखनपाल ने गगरेट कस्बे के भी कई उतार-चढ़ाव देखे। उनकी सुबह की शुरूआत श्रीराधे श्याम मंदिर में साफ-सफाई से होती थी। भगवान को याद करने का यही उनका एक साधन मात्र था। गगरेट के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने गगरेट में ट्रक यूनियन की स्थापना का संकल्प लेकर इससे संस्थापक सदस्य के रूप में अहम भूमिका निभाई। आज जिस विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के सैकड़ों सदस्य हैं इसकी स्थापना रामपाल लखनपाल ने अपने कुछ सदस्य साथियों के साथ चंद ट्रकों से की थी।

शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार गगरेट के शमशानघाट में किया गया। यहां उनके बड़े बेटे पत्रकार विजय लखनपाल ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। रामपाल लखनपाल के निधन पर विधायक राकेश कालिया, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, हिमोत्कर्ष परिषद संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरिंद्र शर्मा, जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट, राज कुमार, विकास कौंडल, सुधीर चौधरी, मुकेश जसवाल, संदीप शर्मा, मुनिंद्र अरोड़ा, मणि कुमार, नगर पंचायत गगरेट के प्रधान अनिल कुमार नीलू, पूर्व प्रधान सुरेंद्र तोतू, विकास विक्की, सोहराव कालिया, प्रेस क्लब गगरेट के अध्यक्ष अजय ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार बृज मोहन शर्मा, देवेंद्र सूद, विवेक बबलू शर्मा, विवेक शर्मा सहित क्लब के तमाम सदस्यों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

———————

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top