Uttar Pradesh

पत्रकार हत्याकांड: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय परिवार से मिले

पत्रकार के परिजनों से मुलाकात कर बाहर निकलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

सीतापुर, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर पहुंचे। उन्हाेंने पारिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने पत्रकाराें से बात की। उन्हाेंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरीके से जंगलराज स्थापित है। सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर केवल ढोल पीट रही है।

अजय राय ने सरकार से मांग की कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग मिले। पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके। परिवार को अगर न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी। पुलिस शीघ्र ही पत्रकार हत्याकांड का खुलासा करे। पत्रकार की हत्या पर पत्रकार संगठनों में आक्रोश है।

——————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

Most Popular

To Top