अशोकनगर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पत्रकारों को अब राशन माफियाओं के विरुद्ध लिखने पर हवालात की हवा खानी होनी, ऐसा ही वाकिया शुक्रवार को जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत देखने में आया। क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई के विरोध में पत्रकार के समर्थन में बाजार बंद रहा।
युवा पत्रकार आदित्य त्रिवेदी बेबाकी के साथ राशन माफिया के विरुद्ध लिखते रहे हैं। उनके द्वारा चार दिन पूर्व 18 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी गई थी एक महिला नेत्री के पुत्रों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बंटने वाले चावल की तस्करी की जा रही है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी बहादुरपुर को दी गई, सूचना लीक हुई, नेत्री का पुत्र चावल से भरा ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इसके पूर्व भी त्रिवेदी राशन माफियाओं के विरुद्ध लिखते रहे हैं। पुलिस की हैरत पूर्ण कार्यप्रणाली देखिए कि जिस राशन माफिया को लेकर पुलिस को सूचना दी गई उसी राशन माफिया के पुत्र प्रांशुल जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने पत्रकार के विरुद्ध अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से पीडि़त पत्रकार आदित्य ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस उनके यहां उन्हें बुलाने आई और थाने ले जाकर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कार्रवाई और पत्रकार के समर्थन में बाजार बंद
आदित्य त्रिवेदी जैसे बेबाक पत्रकार की गिरफ्तारी की खबर लगते ही लोग हैरान रह गए और पुलिस कार्रवाई के विरोध में और पत्रकार के समर्थन में लोगों ने बाजार बंद कर, मौन रैली निकाली और अपना आक्रोश जताया और वहीं बढ़ी तादाद में पत्रकार बहादुरपुर थाने के समक्ष आक्रोश जताते हुए एकत्रित हुए। वहीं बताया गया कि जिस राशन माफिया के विरुद्ध आदित्य त्रिवेदी द्वारा लिखा गया, वह भू-माफिया भी है, तत्कालीन कलेक्टर उमामहेश्वरी द्वारा बिल्डोजर चलवाने की कार्रवाई की गई थी। पर अब उल्टे पुलिस द्वारा पत्रकार के विरुद्ध कार्रवाई करना लोगों के गले नहीं उतर रही है।
पुलिस की संदिग्ध भूमिका
पत्रकार आदित्य त्रिवेदी के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। इसमें राजनैतिक षणयंत्र दिखाई देता है।
आदित्य त्रिवेदी को पुलिस द्वारा लिए गए हिरासत के बाद थाना प्रभारी, एसडीओ पुलिस मामले को लेकर पत्रकारों को जवाब देने से बचते रहे। जिले के पत्रकारों ने पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री से मांग की, कार्रवाई न होने की स्थिति में पुलिस कार्यप्रणाली के विरुद्ध जिले में धरना, प्रदर्शन किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार / राजू विश्वकर्मा