बांसवाड़ा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार काे बांसवाड़ा में वृहद जिला कार्यसमिति बैठक में जिले के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगामी दिनों में पार्टी ने जो कार्यक्रम तय किए है उन्हें लेकर रचना बनाई और व्यापक रूप से उन कार्यक्रमों को करने का निर्णय किया। इससे पूर्व उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर त्रिपुरा सुुंदरी, श्री सिद्धि विनायक आमलिया गणेश मंदिर तलवाड़ा और बेणेश्वर धाम में दर्शन कर साधु संतों का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने त्रिपुरा सुन्दरी में वृक्षा रोपण भी किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गोविंद गुरू ने हमारे धर्म-संस्कृति की रक्षा और देश की आजादी को लेकर संघर्ष किया था। लेकिन आज भी देश में ऐसी कई ताकतें है जो जाति, धर्म और पंथ के आधार पर देश को बांटना चाहते है। इसके पीछे कोई ना कोई बड़ी साजिश है। ये वही लोग है जिन्होंने 1947 में धर्म के आधार पर देश को बांटनें का काम किया था, इसी सोच के कारण आधा कश्मीर हिन्दुस्तान से चला गया, ये वही लोग है जो कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध करते है, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय को लेकर देश के 140 करोड़ लोगों के उत्थान और विकास की बात की जाती है, जो सनातन को गाली देते है, हिन्दू आतंकवादी कहते है, हिन्दू को हिंसक कहते है, देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास करते है उन्हें सबक सिखाएंगे, अपने प्रयास में सफल नहीं होने देंगे।
जोशी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की और संगठन सत्ता की जननी है। जब कार्यकर्ता उठता है तो संगठन को सत्ता तक पहुंचने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। कार्यकर्ताओं की ताकत से ही आज देश और प्रदेश में भाजपा का शासन है। विपक्ष कितना ही भ्रम फैलाए, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। नगर निकाय, पंचायती राज और विधानसभा उप चुनाव में भी भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प हम सभी को लेना है। कांग्रेस ने इसने सालों तक सिर्फ वादे और नारे दिए। देश की नहीं कांग्रेस के नेताओं की गरीबी मिटी। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की नींव रखने वाला बजट था। पिछले दस सालों में सड़क, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, पासपोर्ट ऑफिस, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एकल्व्य मॉडल स्कूल, नारी वंदन योजना, गरीब को आवास, शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, नल से शुद्ध जल, बिजली कनेक्शन सहित देश का चहुंमुखी विकास और ऐतिहासिक काम हुए, 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, देश मजबूत बना, रूस और यूक्रेन युद्ध के समय जब भारतीय बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध विराम हुआ तब तिरंगे की ताकत को दुनिया ने देखा। इस प्रकार के निर्णय और परिणाम तब आते है जब कोई देश को अपना परिवार मानकर चलता है।
जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान का जो ऐतिहासिक बजट आया है उसकी पूरा प्रदेश सराहना कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का बजट निश्चित रूप से विकसित भारत, विकसित राजस्थान के ध्येय को बढ़ाने वाला ऐतिहासिक बजट होगा। इस दौरान बैठक में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबू लाल खराड़ी, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, मंत्री अनिता कटारा, जिलाध्यक्ष लाभचन्द पटेल, पूर्व सांसद महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, धन सिंह रावत, कनकमल कटारा, मानशंकर निनामा, विधायक कैलाश चंद्र मीणा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, पूर्व विधायक भीमा भाई डामोर, भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोहित