Haryana

फरीदाबाद: यमुना में अवैध खनन की जांच के लिए फील्ड में उतरी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम

यमुना पर अवैध खनन की मॉनिटरिंग करते अधिकारीगण

अवैध खनन पर फरीदाबाद प्रशासन की कार्रवाई तेज, सजगता के साथ हो रही जांच

फरीदाबाद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूर्ण गंभीरता के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। संबंधित जांच के लिए बुधवार को यमुना क्षेत्र में संयुक्त जांच के लिए वन विभाग, आरटीए तथा खनन विभाग के अधिकारी फील्ड पर उतरे और संयुक्त जांच की।

जांच अधिकारियों ने कहा कि जिला में किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं हो रहा। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के आदेशानुसार विभागीय टीम पूरी सजगता व मुस्तैदी से अपना दायित्व निभाते हुए हर पहलू पर फोकस कर रही है। जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान स्वयं जिला से निकल रही यमुना नदी के हर हिस्से का निरीक्षण करते हुए अवैध खनन रोकने में सक्रियता बरत रही हैं वहीं उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा निरन्तर जिला में अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है। साथ ही जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चैकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान फिलहाल कहीं भी कोई अवैध खनन होना नहीं पाया गया है। यदि कहीं नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो वे तुरन्त प्रभाव से आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएंगी। जिला खनन अधिकारी बिधलान ने कहा कि फरीदाबाद जिला सहित पूरे प्रदेश में खनन विभाग की ओर से महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जहां अवैध खनन न हो इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है वहीं कोई भी खनिज वाहन बिना ई रवाना बिल के जिला की सडक़ों से न निकले इसकी पूरी मॉनिटरिंग हो रही है। दिन रात विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर सक्रियता से कार्य कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top