बाराबंकी 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने ग्राम दिवली के पास बांदा बहराइच मार्ग के किनारे बनी मार्केट की एक दुकान से संदिग्ध केमिकल से भरे 15 ड्रम बरामद किए हैं। ड्रमों में मौजूद केमिकल का सैंपल लेकर पूर्ति विभाग व आबकारी विभाग ने जांच के लिए भेजा है। पुलिस बरामद केमिकल के मालिक का पता लगाने में जुटे गई हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव के अनुसार किसी व्यक्ति के द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर सीओ रामनगर सौरभ श्रीवास्तव तहसीलदार रामनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर 23 ड्रम मौजूद मिले, जिसमे 15 ड्रम में संदिग्ध केमिकल भरा था। आठ ड्रम खाली थे, मादक एवं आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार तथा आबकारी निरीक्षक को बुलाकर बरामद केमिकल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक, बरामद केमिकल जिसका है, उस व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी