रायपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने आज गुरुवार को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी “तक्षशिला“ का अवलोकन किया।
उन्होंने विश्व स्तरीय यातायात प्रबंधन की इस प्रणाली के अंतर्गत स्वच्छता, सुरक्षा, अपराध नियंत्रण विषयक नवाचारों की सराहना की है । तक्षशिला लाइब्रेरी में युवा प्रतिभागियों को अध्ययन सुविधा प्रदान करने के लिए रायपुर में उन्नत सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी ली एवं युवाओं का मार्गदर्शन किया।
राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पांडेय भी भ्रमण में उनके साथ थे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा के साथ मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल ने नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए रायपुर में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में उन्हें विस्तार से अवगत कराया ।
संयुक्त सचिव श्रीमती मिश्रा ने महानगरों की तर्ज़ पर विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप विकास गतिविधियों के संचालन को अन्य शहरों के लिए भी अनुकरणीय कहा आई.टी.एम.एस. में उन्होंने यातायात प्रबंधन प्रणाली के साथ-साथ स्वच्छता संबंधी नवाचारों की भी विस्तार से जानकारी ली। भ्रमण के दौरान नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा