WORLD

भारत-नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण का सफलतापूर्वक समापन

नेपाल भारत संयुक्त सैन्य अभ्यास

काठमांडू, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत और नेपाल की सेना बीच 31 दिसंबर से चल रहा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण’ 13 जनवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसका आयोजन रूपन्देही जिले के सलझंडी में किया गया। संयुक्त सैन्य अभ्यास के समापन समारोह में चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप जंग केसी ने सैन्य अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा करने में समर्थन के लिए सभी संबंधित एजेंसियों का आभार व्यक्त किया।

दोनों देशों के कुल 668 सैन्य कर्मियों ने अभ्यास में हिस्सा लिया जिसमें नेपाली टोली का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कटवाल ने किया जबकि भारतीय सेना का नेतृत्व कर्नल जपेंद्र पाल सिंह नोकिया। लेफ्टिनेंट जनरल केसी ने अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सैन्य टीम द्वारा प्रदर्शित पेशेवर क्षमता, उच्च स्तर की समर्पण और सामूहिक प्रतिबद्धता की सराहना की।

संयुक्त अभ्यास के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल सूरज गुरुंग ने संयुक्त अभ्यास के बारे में जानकारी दी, जबकि भारतीय सेना के उनके समकक्ष गोविंदन प्रवीण ने अभ्यास के पर्यवेक्षक की ओर से अपनी टिप्पणी की। नेपाली सेना के अनुसार संयुक्त अभ्यास में आपदा प्रबंधन, आतंकवाद विरोधी युद्ध, जंगल युद्ध और मानवीय सहायता जैसे कई विषयों को शामिल किया गया था।

नेपाल सेना ने एक बयान में कहा कि को विश्वास है कि नेपाल और भारत में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया गया यह अभ्यास दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और पारस्परिक संबंधों को और मजबूत करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top