
पूर्वी चंपारण,26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला के कुण्डवा चैनपुर थाना परिसर में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना की संयुक्त अध्यक्षता में भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक सम्पन हुई। बैठक में दोनों देश के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने,मादक पदार्थ, शराब तस्करी सहित प्रतिबंधित समानो की तस्करी पर निगरानी रखने,दोनों देशों के बॉर्डर से जुड़े थानों द्वारा सूचना का ससमय आदान प्रदान करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में थानाध्यक्ष कुंडवा चैनपुर राकेश कुमार,घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय,झरौखर थानाध्यक्ष अभय सिंह,जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसएसबी 71वी बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आकाश कुमार यादव 20वी बटालियन के इंस्पेक्टर संदीप यादव, बार्डर से जुड़े नेपाल के विभिन्न थाना व चौकियों के प्रभारी के साथ नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
