Bihar

भारत-नेपाल के पुलिस अधिकारियो की हुई संयुक्त बैठक,कई मुद्दों पर बनी सहमति

बैठक भारत व नेपाल के पुलिस पदाधिकारी

पूर्वी चंपारण,31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत-नेपाल के थाना स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को जीतना थाना परिसर मे सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई,जिसकी अध्यक्षता जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं नेपाल पुलिस प्रभारी विजय कुमार महतो ने संयुक्त रूप से की। बैठक में दोनों देशो के अधिकारियों द्वारा बारी- बारी से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से द्विपक्षीय चर्चा की गई। इस दौरान बिहार के रास्ते भारत में नेपाल से जाली नोट के आवागमन पर रोक लगाने पर भी विशेष रुप से चर्चा की गई।

बैठक में दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से बल दिया गया।दोनों देशो के पुलिस अधिकारियो ने बारी-बारी से मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण, बिहार में शराब बंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, बॉर्डर पर अतिक्रमण, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धरपकड़ असामाजिक तत्वों द्वारा खुली सीमा का दुरुपयोग, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी व सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।साथ ही इन मुद्दो पर आपसी समन्वय के साथ पूरी सजगता के साथ कार्य करने को लेकर आपसी सहमति बनी।

बैठक के पश्चात अधिकारियो ने बताया कि भारत और नेपाल का संबंध सदियों से अत्यंत प्रगाढ़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का संबंध है। दोनों ही देशों के नागरिकों के बीच आपसी प्रेम एवं सौहार्द बनी रहे इसको लेकर हम निरंतर प्रयासरत हैं। महत्वपूर्ण और फलदाई बताया। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता कर रहे नेपाल पुलिस के प्रभारी विजय कुमार महतो ने कहा कि यह बैठक न केवल हमारे दोनों देशों के बीच सद्भाव और मित्रता का प्रतीक है, बल्कि सीमा क्षेत्र में शांति, सहयोग और समन्वय को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है।

जीतना थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने दोनों देश एक दूसरे के अपराधियों की सूची आदान-प्रदान करने सहित कई विषयों पर अपनी बात रखी।उन्होंने अपराधियों की धर-पकड़, सूचनाओं का आदान-प्रदान, नेपाल में शराब की बिक्री पर नजर रखने, अवैध शराब एवं शराबियों पर कड़ी नजर, नेपाली नंबर के वाहनों के भारतीय सीमा में प्रवेश, नेपाली सिम का दुरुपयोग आदि विषयों पर अपनी बातें रखी। मौके पर नेपाल पुलिस सहायक चंद्रिका राउत, अपर थाना अध्यक्ष विकास आनंद, एसआई शाहिद आलम मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top