Uttrakhand

आदि कैलाश यात्रा को लेकर सेना व प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित

यात्रा को लेकर चर्चा करते भारतीय सेना व प्रशासन के अधिकारी।

पिथौरागढ़, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर, ऊं पर्वत और आदि कैलाश यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सेना और प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा की तैयारियों, विभिन्न पहलुओं और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में ब्रिगेडियर 119 इनमेन्ट्री के गौतम पाठक ने कहा कि यह यात्राएं अत्यंत महत्वपूर्ण है और यात्रा के सफल संचालन को लेकर सेना प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा सेना के दो महत्वपूर्ण कार्य है और इसे सेना पूरी तत्परता से करेगी। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें उन्हाेंने निर्देश दिए कि यात्रा की तैयारियों को लेकर सतही कार्य करें। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि वर्ष 2025 में संचालित होने वाली यात्राओं को लेकर पर्यटन विभाग तैयार है। बैठक में भारतीय सेना व स्थानीय प्रशासन के समन्वय पर जोर दिया गया। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top