Uttar Pradesh

मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ ने जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ ने  जायजा, दिए आवश्यक निर्देश*

गोरखपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव तिवारी ने चिलुवाताल थाना क्षेत्र के महेश्वरा पर होने वाले दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चिलुवाताल के किनारे स्थित महेश्वरा पुल के पास मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ

ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था आदि के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किये जाएं ।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पेयजल, प्रकाश, जनरेटर, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। विसर्जन स्थल पर ट्रैफिक का रूट चार्ट पहले ही बना लिया जाये। गोताखोर, नाव एवं सर्चलाइट के इंतजाम भी विसर्जन से पूर्व कर लिया जाए। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए विसर्जन स्थल पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी । चुनिंदा स्थलों पर क्रेन की व्यवस्था भी की जा रही है। नदी घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए। सीओ ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उनके बैठने के भी आवश्यक प्रबंध रखे जाएं। प्रतिमा विसर्जन को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किये जायें।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top