
– कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गूगल मीट के माध्यम से की समीक्षा
ग्वालियर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिये राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई करें। कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिये गठित उड़नदस्ते में संलग्न अधिकारियों की गूगल मीट से समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस अधिकारी व तहसीलदार शामिल हुए।
कलेक्टर ने कहा कि शहर में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, इसका पालन सख्ती से हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों प्रेशर हॉर्न का उपयोग न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही प्रेशर हॉर्न बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ जिला शांति समिति के सदस्यों, मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक भी आयोजित कर ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु संयुक्त प्रयास करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं पर भी ध्वनि प्रदूषण न हो। निर्धारित समय के अतिरिक्त कहीं पर भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न हो। प्रतिबंधात्मक अवधि में इसका उपयोग पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर
